पूर्व मुख्य सचिव श्री सजल चक्रवर्ती के निधन पर कृषि मंत्री श्री बादल ने गहरा दुख प्रकट किया.
Team Drishti.
रांची : झारखंड सरकार के पूर्व मुख्य सचिव श्री सजल चक्रवर्ती के निधन पर झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। श्री बादल ने कहा कि बतौर अधिकारी उनसे कई बार हमारी मुलाकात हुई, वह इतने सहज थे कि किसी भी कार्य को अभिलंब करते थे। आम आदमी के साथ उनका व्यवहार प्रेरणादाई रहा है।
वही जानवरों के प्रति उनके स्नेह का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि इस कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने मुझसे कहा की इंसान के लिए तो सभी सोचते हैं पर हमें जानवरों के लिए भी सोचने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि बंदर, पशु, पक्षी, कुत्ता बिल्ली, गाय सहित जो भी जानवर सड़क पर घूमते हैं उन की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। मैंने इसके लिए विभाग को तुरंत निर्देश दिए और उसके बाद सजल दा को इस बात की फोन कर खुद जानकारी दी, कि मैंने विभाग को निर्देश दे दिया है, वह काफी खुश हुए। आज सजल दा हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे जेहन में रहेगी।