20250312 212224

ATM में कैश नहीं रहने की आ रही शिकायतें, कई प्रमुख बैंकों के एटीएम में कैश की कमी !

देश भर के कई शहरों के ATM में कैश नहीं रहने की शिकायतें आ रही हैं। ATM में कैश नहीं रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम सर्विस प्रोवाइडर्स एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज की हालत खास्ता होने से भारत भर में हजारों एटीएम में कैश की कमी हो गई है। इसका नतीजा यह है कि कई प्रमुख बैंकों के एटीएम में कैश की कमी हो रही है।

झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त 31 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रेगुलेट और पावर सेक्टर के कोयला में लगेगा शेष।

एटीएम में कैश नहीं रहने का असर सबसे ज्यादा SBI और ICICI के ATM में देखने को मिल रहा है। एटीएम में कैश नहीं रहने से SBI के 14000 एटीएम और ICICI के 5000 एटीएम प्रभावित हुए हैं। वहीं।एक्सिस बैंक के लगभग 5,000 एटीएम एजीएस ट्रांजैक्ट द्वारा मैनेज किए जाते हैं। आउटलुक मनी के अनुसार इंडिया पोस्ट 1,000 एटीएम और यस बैंक के 500 एटीएम प्रभावित हुए हैं।

One thought on “ATM में कैश नहीं रहने की आ रही शिकायतें, कई प्रमुख बैंकों के एटीएम में कैश की कमी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via