20250426 122057

धनबाद के वासेपुर समेत 15 जगहों पर ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी.पहलगाम हमले से भी तार की आशंका, चार गिरफ्तार

धनबाद के वासेपुर समेत 15 जगहों पर ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी.पहलगाम हमले से भी तार की आशंका, चार गिरफ्तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखण्ड एटीएस को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद जिले में 26 अप्रैल  को एक बड़े ऑपरेशन में HuT (Hizb ut-Tahrir), AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent), ISIS और अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ये व्यक्ति युवाओं को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गुमराह कर धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दे रहे थे और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल थे। जांच में पता चला कि ये लोग अवैध हथियारों के व्यापार में भी लिप्त थे।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम हैं:
गुलफाम हसन (21 वर्ष), निवासी: अलीनगर, थाना-बैंकमोड़, धनबाद
आयान जावेद (21 वर्ष), निवासी: अमन सोसाइटी, भूली ओपी, धनबाद
मोहम्मद शहजाद आलम (20 वर्ष), निवासी: अमन सोसाइटी, भूली बाइपास, धनबाद
शबनम प्रवीण (20 वर्ष), निवासी: शमशेर नगर, भूली ओपी, धनबाद
इनके पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज व पुस्तकें बरामद की गईं। इस मामले में एटीएस, रांची में आपराधिक मामला दर्ज कर जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि HuT को भारत सरकार ने 10 अक्टूबर 2024 को UAPA अधिनियम-1967 के तहत प्रतिबंधित किया था। यह HuT के प्रतिबंध के बाद देश में दर्ज पहला आपराधिक मामला है।

Share via
Send this to a friend