IMG 20210603 WA0054

बीडीओ नें बैठक कर वेक्सिनेशन का समीक्षा किया.

गिरीडीह : पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बैठक कर वेक्सिनेशन का समीक्षा किया।इस दौरान बीडीओ ने सभी विभाग की समीक्षा के बाद पीडीएस दुकानदारों व व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दुकानदारों से वेक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया गया। जनवितरण प्रणाली दुकानदार,पंचायत सेवक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से साथ बैठक कर गांव स्तर में लोगों के बीच वेक्सिनेशन पर जोर देने का अपील किया।

बीडीओ दिनेश कुमार ने अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग जल्द जल्द वैक्सीन लें।लगातार ग्राम स्तर पर वैक्सीन का कार्य चल रहा है।आम लोग निसंकोच वैक्सीन लें।कोरोना से जंग जितने के लिए हमें आगे आकर वैक्सीन लेना है और अन्य लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।।शुक्रवार को हरलाडीह, दुबियावेडा, जबरदाहा, कोल्हुटांड़, बारासिंघा, सिंघपुर, महादेवडीह, कोझिया, दूधिमाटी, चिलगा, कठवारा, बरियारपुर, कारपहरी में वैक्सीन का कार्य चलेगा जबकि।शनिवार को हरलाडीह, सिमरकोढी, सिन्द्रपुर, बीरगांव, बेकटपुर, जयनगर, करपरदारडीह सहित अन्य स्थानों में वैक्सीन का कार्य चलेगा।

इस दौरान पीडीएस दुकानदारों को राशन लेने आने वाले ग्राहकों को वेक्सीन के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार,बीपीएम सरिता कुमारी, बीपीओ दीपक कुमार, जीपीएस इंद्रजीत महतो आदि मौजूद थे। बताया गया कि माह जून के प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को वेक्सिनेशन का कार्य चलेगा।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via