बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर ने लिया यू-टर्न, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

पटना: जन सुराज के संस्थापक और मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले प्रशांत किशोर बार-बार विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की बात कहते रहे थे, लेकिन अब वह अपने इस वादे से पीछे हट गए हैं।

प्रशांत किशोर ने अपने इस फैसले के पीछे पार्टी के हितों को प्राथमिकता देने की बात कही है। उन्होंने कहा, “पार्टी ने तय किया है कि मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। मेरा ध्यान जन सुराज को मजबूत करने और संगठन के विस्तार पर होना चाहिए। अगर मैं चुनाव लड़ता, तो मेरा ध्यान संगठन के आवश्यक कार्यों से भटक जाता। यह फैसला पार्टी के व्यापक हित में लिया गया है।”

प्रशांत किशोर का यह फैसला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। पहले उनकी तेजस्वी यादव के खिलाफ ताल ठोंकने की बातें सुर्खियां बटोर रही थीं, लेकिन अब उनके इस यू-टर्न ने बिहार की सियासत में नई अटकलों को जन्म दे दिया है।







