beti

Bihar News:-तेजस्वी यादव ने पिता बनने के ख़ुशी में विधानसभा में बांटे लड्डू, कहा अब खुशियों की वापसी हुई है

Bihar News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। तेजस्वी यादव ने सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर बच्चे की फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।

तेजप्रताप यादव ने इस खुशी में विधानसभा में लड्‌डू बांटे। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है….अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी…मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई..

इसके साथ ही छोटी बुआ रोहिणी ने भी तेजस्वी और बच्ची की फोटो के साथ एक के बाद एक 2 ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे।

whatsapp image 2023 03 27 at 102503 am 1679892920

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी ट्वीट कर तेजस्वी यादव को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी जी को पुत्री रत्न प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

बता दें कि दिसंबर 2021 में तेजस्वी और राजश्री की शादी हुई थी। यह शादी दिल्ली में अचानक की गई थी। दोनों एक-दूसरे को पहले से अच्छी तरह जानते थे।

दिसंबर 2021 में तेजस्वी और राजश्री की शादी हुई थी।

CBI-ED संकट के बीच आई खुशी

लैंड फॉर जॉब्स केस में पिछले 1 महीने से लालू परिवार संकट में है। पहले मामले को लेकर ED के दिल्ली से लेकर पटना तक छापे। फिर लालू, राबड़ी और मीसा से पूछताछ। हालांकि लालू, राबड़ी को इस केस में जमानत मिल गई है, लेकिन ये फौरी राहत ही है। इसके बाद तेजस्वी को भी CBI ने समन भेजा। CBI के समन के खिलाफ कोर्ट भी गए थे, ताकि CBI पूछताछ ना करे।

हालांकि, तेजस्वी को राहत नहीं मिली थी। इसके बाद शनिवार को लैंड फॉर जॉब्स केस में तेजस्वी यादव से 8 घंटे पूछताछ की। वहीं ED ने मीसा भारती से 7 घंटे पूछताछ की। सोमवार को बेटी के जन्म से लालू परिवार में खुशी का माहौल है।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via