Bihar News:-नहीं बढ़ेंगे बिजली के रेट बिहार में विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश का ऐलान, बोले- 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार
Bihar News
Drishti Now Ranchi
बिहार में 1 अप्रैल से महंगी होने वाली बिजली पर ब्रेक लग गया है। अब बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के हंगामे के बाद इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बिजली की दर नहीं बढ़ने देंगे। सरकार 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार को यह अतिरिक्त भार वहन करना होगा। पहले 8895 करोड़ रुपए का भार वहन करना होता था। सभी को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बिजली के रेट पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि देश के सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र से भी महंगी बिजली बिहार को मिल रही है।
हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सभी राज्यों को एक ही रेट पर बिजली उपलब्ध करवाई जाए। बढ़ी हुई दरें कल 1 अप्रैल से ही लागू होनी थी। इसलिए हमने आज ही बिजली दर में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला कैबिनेट से कर लिया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी बिजली कंपनियों को केंद्र सरकार चलाती है। जब हम चलाते थे तो कभी कोयला नहीं मिलता था, कभी रेल नहीं मिलता था।
फिर हम लोगों ने केंद्र को ही कंपनी चलाने की अनुमति दी है। हम उससे बिजली खरीदते हैं। अब जब ‘एक देश एक टैक्स’ लगता है तो फिर ‘एक देश एक टैरिफ रेट’ क्यों नही लिया जा रहा है। बिहार को सबसे ज्यादा दर पर बिजली दी जा रही है
ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में धांधली पर हंगामा
इससे पहले बीजेपी ने विधानसभा में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में धांधली को लेकर हंगामा किया। बीजेपी ने कहा कि विधानसभा बहाली की परीक्षा भी ऑनलाइन हुई थी। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा भर्ती परीक्षा की जांच की मांग की है।
विजय सिन्हा ने केंद्रीय एजेंसी से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। बता दें कि ऑनलाइन एग्जाम सेंटर्स 2-2 लाख में सेटिंग होती हैं। भास्कर ने इस खबर को पहले ही उठाया था।
CM ने BJP MLA बचौल के कंधे पर हाथ रखकर इशारा किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यवाही में शामिल होने विधानसभा पहुंचे तो पोर्टिको में बीजेपी विधायक प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री गाड़ी से उतर कर जब सदन के अंदर जाने लगे तो प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल के कंधे पर हाथ रखकर इशारा किया। उसके बाद भाजपा विधायक ने भी उनका अभिवादन किया।
BJP ने कोरोना से मरे लोगों के परिजनों को मुआवजे का मामला उठाया
बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने विधानसभा में कोरोना में मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का मामला उठाया। उन्होंने कहा – लगभग 4200 ऐसे मामले है जिनको मुआवजा नहीं मिला है।
इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी मंत्री सर्वजीत ने कहा कि कागजों की जांच हो रही है। जैसे ही कागज का काम हो जाएगा, तो उन्हें जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा।
शराबबंदी कानून को लेकर माले का प्रदर्शन
इधर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार में शामिल माले ने शराबबंदी कानून को लेकर प्रदर्शन किया। माले के विधायकों ने शराबबंदी कानून की फिर से समीक्षा की मांग की। साथ ही इस आरोप में जेल में बंद लोगों को रिहा करने की मांग की है।
पेश होगी कैग रिपोर्ट
बजट सत्र की 20वीं बैठक है। आज CAG (कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस रिपोर्ट में सरकार ने जहां-जहां खर्च किया है उसका लेखा-जोखा होगा।
पिछली बैठकों में बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अलग-अलग विभागों के बजट अनुदान मांगों पर चर्चा की गई और विधानसभा सभा से उन मांगों पर अनुमति मिली।