Girl

Bihar News:-स्कूल में ताला लटका देख लौट जाती हैं छात्राएं:प्रिंसिपल और शिक्षकों पर लेट से स्कूल पहुंचने का आरोप, BEO ने कहा- कार्रवाई होगी

Bihar News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

शिक्षकों की लेट से आने पर छात्राएं स्कूल में नहीं रहती उपस्थित,स्कूल का मेन गेट में ताला लटकते देखकर लौट जाती हैं। घर 10 किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ने स्कूल आती हैं, लेकिन निराश होकर घर चली जाती है ऐसी शिक्षा व्यवस्था।।

पटना के बिहटा नगर स्थित राजकीय उड़ेहन बालिका उच्च विद्यालय में प्रिंसिपल और शिक्षक नदारद रहते हैं। इस विद्यालय में जहां बच्चों की संख्या लगभग 300 है। वहीं शिक्षकों की संख्या 10 है, लेकिन छात्राओं का कहना है कि अक्सर शिक्षक-शिक्षिका समेत प्रिंसिपल नदारद ही रहते हैं। यही कारण है कि अधिकांश छात्राएं स्कूल के बंद गेट को देखते ही लौट जा जाती है। एक अप्रैल से छात्राओं का नया सत्र शुरू हो गया है, लेकिन आज तक उन्हें सही समय पर पढ़ने काे नसीब नहीं हो पाया है।

छात्राओं का कहना है कि शिक्षक-शिक्षिका समेत प्रिंसिपल नदारद ही रहते हैं

छात्राओं को होती है परेशानी

बिहटा प्रखंड के पांडेचक गांव से निवासी और दसवीं की छात्रा ऐश्वर्या कुमारी ने बताया की लगभग दस किमी दूर से किसी तरह से पढ़ने के लिए स्कूल आती हूं, लेकिन यहां पर आने के बाद स्कूल का गेट बंद देखकर लौट जाती हूं। नया सेशन शुरू हो गया है। अभी तक ठीक से कोई भी सब्जेक्ट शुरू नहीं हो पाया है। नंदनी कुमारी ने बताया की यह हाल कोई पहली बार नहीं है। हर समय यही हाल रहता है। एक दो को छोड़कर कभी भी कोई शिक्षक समय पर नहीं आते हैं।अगर ऐसा ही हाल रहा तो सिलेब्स अधूरा ही रह जाएगा।खुशबू कुमारी,प्रिया कुमारी,नसरीन प्रवीन समेत अन्य छात्राओं ने बताया की कई किमी से चलकर हम पढ़ने आते हैं, लेकिन सही समय पर शिक्षक नहीं आते हैं। यहां के शिक्षक डॉ मुकुल के अनुसार स्कूल की व्यवस्था प्रिंसिपल के सही समय पर नही आने की वजह से चरमरा गई है।

क्या कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नभेष कुमार ने बताया की लेट आने वाले शिक्षकों पर उचित कार्रवाई किया जाएगा। इस मामले में वरीय अधिकारियों के पास लिखित शिकायत भी दिया जाएगा। शिक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है। प्रिंसिपल डॉ. अंजू दत्ता ने बताया कि हम और हमारे शिक्षक सही समय पर स्कूल आते हैं, बस लेट हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via