20201012 155509

रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट देशभर में अव्वल.

Team Drishti,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : जनवरी से जून के बीच घरेलू उड़ानों वाले एयरपोर्ट पर हुए कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे में रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट देशभर में अव्वल आया है. रांची एयरपोर्ट को 4.79 नंबर मिले हैं, पिछले राउंड में रांची सर्वे में ही शामिल नहीं था. रांची के बाद गया, सूरत, अगरतला का नंबर है, फिर पांचवें नंबर पर भोपाल है. गौरतलब है रांची को पहली बार सर्वे में शामिल किया गया है और उसने पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया.

यात्रियों को एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानने के लिए हर 6 महीने में सर्वे किया जाता है. यह घरेलू उड़ानों वाले हवाई अड्डों पर उपलब्ध जनसुविधाओं और उनकी कार्यप्रणाली का अवलोकन करने के बाद उनकी ग्रेडिंग करती है. पिछली बार हुई सर्वे में बड़ोदरा एयरपोर्ट देशभर में पहले स्थान पर रहा था, वहीं उदयपुर को दूसरा, गया एयरपोर्ट को तीसरा, मदुरै को चौथा, देहरादून को पांचवां, जम्मू को छठा और औरंगाबाद एयरपोर्ट को सातवां स्थान मिला था.

Share via
Send this to a friend