Screenshot 2024 08 17 11 26 49 188 com.whatsapp

BJP आक्रोश रैली में झारखंड के पश्चिम सिंहभूम से हजारों भाजपा समर्थन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराओ

23 तारीख “युवा आक्रोश रैली” में पश्चिमी सिंहभूम से हजारों की संख्या में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने मोराबादी पहुंचेंगे युवा भाजपा

bjp

चाईबासा :भारतीय जनता पार्टी पश्चिम सिहभुम की बैठक जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में अयोजित की गई ,जिसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद आदित्य साहू उपस्थित हुए ,साथ ही प्रेस वार्ता कार्यक्रम युवा आक्रोश रैली को लेकर पूर्व सांसद गीता कोड़ा के द्वारा किया गया, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियु उपस्थित थे….. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर किया गया , 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली के आयोजन को लेकर तैयारी

झारखण्ड मे BJP 23 अगस्त 2024 को करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संजय पांडे ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्रत्येक विधानसभा से 2000-2000 युवाओं, समर्थकों को लेकर युवा आक्रोश रैली मोराबादी मैदान में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे और यह भ्रष्टाचार में डुबी हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे……
बैठक को संबोधित करते हुए, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि 5 वर्षों तक हेमंत सरकार ने केवल युवाओं को ठगने का काम किया है, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है एक भी अपना चुनावी वादा पूरा नहीं कर पाई, राज्य भर के युवा वर्ग इससे हेमंत सरकार के प्रति आक्रोशित है…..

23 तारीख को होने वाले कार्यक्रम “युवा आक्रोश रैली” को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व सांसद गीता कोडा ने हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि, या तो हेमंत सरकार युवा से किए गए चुनाव पूर्व वादा पूरा करें या फिर गद्दी छोड़ दे, लाखों युवा एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना नाम दर्ज कराय हैं लेकिन किसी को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है, 5 लाख को नौकरी देने का वादा था अब मुख्यमंत्री 35000 को देने का वादा कर अपने ही बयान से पलट रहे हैं, हेमंत सोरेन सरकार का ना ही शिक्षा पर ध्यान है ना ही रोजगार पर,
बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रताप कटियार महतो के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियू द्वारा किया गया बैठक में पांचो विधानसभा के प्रभारी मनोज महतो शैलेंद्र सिंह मनोज बाजपेई राजकुमार श्रीवास्तव रामबाबू तिवारी मनोज सिंह मुख्य रूप से सम्मिलित हुए थे……

आज के बैठक में पूर्व सांसद गीता कोड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुँवर गागराई सुबोध सिंह गुड्डू, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा गुरुचरण नायक शशि भूषण सामड़ प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद ,गीता बालमुचु ,मालती गिलुवा, लालमुनि पूर्ति ,सतीश पुरी, रामबाबू तिवारी, विपिन पूर्ति, राकेश बबलू शर्मा, विजय मेलगांडी ,अमरेश प्रधान, परमेश्वर महतो ,संगीता नायक ,सुशीला टोप्पो ,जगदीश पाट पिंगुवा ,भूषण पाट पिंगुआ ,अनिल विरूली, जयपाल कुंकल ,लंकेश्वर तमसोय ,इंद्रजीत सामद ,तीर्थ जमुदा ,कार्यालय सह प्रभारी जय किशन बिरूली ,आसना बिरूवा ,किशोर डागा ,रामेश्वर तैसुम ,शिव बोदरा ,पवन शर्मा वं अन्य कई पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via