bihar 2

BJP MLA लखेंद्र 2 दिन के लिए सदन से निलंबित:माइक तोड़ने को लेकर स्पीकर ने की कार्रवाई; परिसर में ही धरने पर बैठे भाजपा विधायक पटना

BJP MLA

Drishti  Now  Ranchi

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज का दिन भी हंगामेदार रहा है। हंगामे की वजह से सदन दिन के दो बजे तक स्थगित कर दी गई। सदर की कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद माइक तोड़ने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान को आज से 2 दिनों के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है। लखेंद्र पासवान वैशाली के पातेपुर से भाजपा के विधायक हैं।

इसके बाद हंगामा करते हुए भाजपा के विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया। BJP विधायक विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

कार्रवाई से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने लखेंद्र पासवान से कहा कि आपको कोई सफाई देनी है। इस पर लखेंद्र पासवान ने कहा कि मैंने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मानदेय बढ़ाने की मांग की। इस दौरान मैं चेक कर रहा था कि माइक में लाइन है या नहीं। उसी समय माइक का कवर निकल गया। उन्होंने कहा कि माफी कतई मंजूर नहीं है।

इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने नियम 63/3 के तहत लखेंद्र पासवान को 2 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित करने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की।

इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वीडियो में सब साफ दिख रहा है। माइक तोड़ा गया है। इसके बावजूद माफी मांगने की बजाय सीनाजोरी की जा रही है। उस समय मैं सदन में नहीं था, लेकिन कार्य मंत्रणा की बैठक हुई और हम सभी ने वह वीडियो देखा। तेजस्वी यादव ने कहा कि तमिलनाडु वाली घटना पर भी नेता विरोधी दल ने माफी नहीं मांगी और अभी भी कुतर्क कर रहे हैं।

इधर निलंबन को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि दो दिनों तक विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर धरना देंगे। भाजपा के विधायक ‘सत्ता पार्टी के इशारे पर विधानसभा चलाना बंद करो’ के नारे लगा रहे हैं।

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via