20201108 162615

अवैध धंधेबाज के विरुद्ध किया मामला दर्ज, भेजा गया जेल.

गिरिडीह, दिनेश.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरिडीह : डुमरी पुलिस द्वारा शनिवार को डुमरी प्रखंड के तेलखारा गांव के एक दुकान में छापेमारी कर अवैध शराब, गैस सिलेंडर तथा भारी मात्रा में डीजल बरामद किया था। पुलिस के समक्ष उक्त धंधेबाज द्वारा दुकान में मिले शराब, गैस सिलेंडर एवं डीजल की वैध कागजात नहीं दिखाने तथा पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के फल स्वरुप डुमरी पुलिस ने धंधेबाज दयानंद साव के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

डुमरी पुलिस द्वारा जप्त अंग्रेजी शराब को नकली शराब बताया गया है तथा नकली शराब की खरीद बिक्री आम लोगों को धोखे में डालकर किया जाना मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के कारण धारा 467/ 468/ 471 /420 /472/ 473 भारतीय दंड विधान एवं 47(a) /55 उत्पाद अधिनियम  अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

Share via
Send this to a friend