Rajeshkachap

Cash Kand :- कैश कांड मामले में आज विधयक राजेश कच्छप से पूछताछ करेगी ,लंबी पूछताछ की उम्मीद

Cash Kand

Prerna  Chourasia

Drishti  Now, Ranchi

विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में सोमवार को कांग्रेस के निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी से ईडी ने पूछताछ की। जिसके बाद आज विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में ईडी की ओर से समन भेजे जाने के बाद आज राजेश कच्छप ईडी कार्यालय पहुंचे। तय समय पर वे ईडी कार्यालय पहुंचे। मौके पर उन्होंने बहुत ज्यादा कुछ नहीं कहा। उन्होंने इतना कहा कि वे ईडी के तमाम सवालों के जवाब देंगे। उनका पूरा सहयोग रहेगा। जो सच्चाई है, उससे ईडी को अवगत कराया जाएगा। खिजरी विधायक ईडी की ओर से दूसरी बार नोटिस भेजे जाने के बाद हाजिर हुए हैं। इससे पहले उन्हें जनवरी में हाजिर होना था पर स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने दो हफ्ते का समय मांगा था।
इरफान अंसारी से नौ घंटे चली पूछताछ
सोमवार को ईडी के कैश कांड मामले में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ की। उनसे ईडी ने नौ घंटे पूछताछ की। ईडी ने उनके और उनके साथ रहे दो अन्य विधायकों से जब्त 48 लाख के बारे में पूछताछ की और उसके स्रोत के बारे में सवाल पूछा था। ईडी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने ईडी को जवाब दिया कि वे सरकार गिराने में शामिल नहीं हैं। उन्होंने ईडी को साफ तौर पर कहा कि उन्होंने कभी भी विधायक अनुप सिंह को सरकार गिराने के बदले पैसे देने का ऑफर नहीं किया था। उनके पास से बरामद पैसे से संबंधित ईडी के सवालों के जवाब में कहा कि बंगाल में साड़ी सस्ती मिलती है, इसलिए साड़ी खरीदने गए थे।
बुधवार को नमन विक्सल से होगी पूछताछ
ईडी इसी कैश कांड मामले में सिमडेगा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ करेगी। उन्हें आठ फरवरी को हाजिर होने को कहा गया है। उन्हें भी जनवरी में ही हाजिर होना था, पर वे भी नहीं आए और ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा था। कांग्रेस निलंबित और कैश कांड के आरोपी विधायकों में से एक नमन को भी दूसरी बार नोटिस भेजा गया था। जिसके बाद वे कल ईडी के हीनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिरी लगाएंगे।
विधायक अनुप सिंह ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
सरकार गिराने की साजिश में विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले को लेकर बेरमो से कांग्रेस के विधायक अनुप सिंह ने जीरो एफआईआर कराया था। उन्होंने यह एफआईआर अरोगाड़ा थाने में दर्ज करायी थी। तीनों विधायकों को इसी एफआईआर के आधार पर बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था। बीते 30 जुलाई को तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्लस कोंगाड़ी 48 लाख के साथ कोलकाता में पकड़े गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via