कैश कांड : (cash scandal )एक -दो नहीं, करीब 14 है। कुल 18 विधायकों में से 14 के नाम इस सूची में शामिल !
कैश कांड (cash scandal ): झारखंड में कांग्रेस के 3 विधायकों का 49 लाख रुपए के साथ कोलकाता में पकड़ आने का मामला तूल पकड़ने लगा है जैसे-जैसे दिन बीत रहा है इससे जुड़ी एक से एक बड़ी खबरें सामने आ रही है खबर है कि कैशकांड के बादअब पार्टी उन विधायकों का हिसाब-किताब जुटाने में लग गई है, जो किसी न
किसी बहाने गुवाहाटी का चक्कर लगाते थे।खबर है की इसमें से कई विधायक तो दांत और आंख में दर्द का इलाज कराने के नाम पर नई दिल्ली गए और फिर वहां से
गुवाहाटी का चक्कर लगा आए । कांग्रेस आलाकमान तक ऐसे विधायकों का नाम पहुंच गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार विधायकों की संख्या एक-दो नहीं, करीब 14 है। कुल 18 विधायकों में से 14 के नाम इस सूची में शामिल होने की बात कही जा रही है।
इधर आज एक फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के विधायक जय मंगल सिंह असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा और कोयला मंत्री के साथ नजर आ रहे हैं जबकि जय मंगल ने ही हेमंत विश्वा पर अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए यह आरोप लगाया था की कोलकाता में गिरफ्तार विधायक ने उन्हें प्रलोभन दिया था की अगर वह उनके साथ आते हैं तो उन्हें 10 करोड़ और मंत्री पद दिया जाएगा साथ ही असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा से भी मिलाया जाएगा आप जब उनका फोटो खुद असम के मुख्यमंत्री के साथ वायरल हो रहा है तो उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा की हेमंत विश्वा को भाव वह 20 साल से जानते हैं और इंटेक् को कोयला मंत्रालय द्वारा फिर से मान्यता दिलवाने के लिए हेमंत विश्वा उन्हें कोयला मंत्री के पास ले गए थे
खबर है कि झारखंड के कांग्रेस विधायक बिना आलाकमान को सूचित किए कहीं भी चले जाते थे। बाद में आलाकमान को पता चलता था विधायक गुवाहाटी से लौटे हैं। कांग्रेस आलाकमान तक ऐसे विधायकों की जो सूची पहुंची है, उनमें दो मंत्रियों के भी नाम हैं। इसके अलावा चार में से दो महिला विधायक भी गुवाहाटी का चक्कर लगा चुकी हैं। इनमें से एक तो अपने पिता को बेल दिलाने के लिए वकील से मिलने जाने की बात कहकर नई दिल्ली जाती थीं और फिर वहाँ से गुवाहाटी का फ्लाइट पकड़ लेती थीं। अब पूरी रिपोर्ट कांग्रेस के साथ-साथ झामुमो के पास भी है। पार्टी के एक पूर्व प्रदेश प्रभारी अभी हाल में ही भाजपा में शामिल हुए हैं और अब उनका नाम भी सामने आ रहा है
खबर है कि कोलकाता झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की गिरफ्तारी मामले में बंगाल पुलिस के सीआइडी ने दावा किया कि गठबंधन की सरकार गिराने के लिए तीनों विधायकों ने पैसे लिए थे। वे पैसे लेने कोलकाता आए थे और यहां हवाला कारोबार से जुड़े व्यवसायी द्वारा शनिवार को इन्हें पैसा दिया गया था। खबर है कि तीनों विधायक शुक्रवार को गुवाहाटी गए थे और वहा के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ कथित तौर पर उनकी बैठक हुई थी। तीनों ने दावा किया था कि उनके साथ कांग्रेस व जेएमएम के 13 विधायक संपर्क में हैं। उन्हें पाले में करने के लिए पैसे की जरूरत बताई थी। इसके बाद उन्हें कोलकाता में पैसे देने की बात कही गई थी। इसके बाद गुवाहाटी से विमान से तीनों कोलकाता लौटे थे। 20 जुलाई को भी इनमें से दो विधायक गुवाहाटी गए थे।





