chandi gadh aashiki

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है।

मुंबई .आयुष्मान खुराना (ayushman khurana)और वाणी कपूर (vani kapur)की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। यानी जो दर्शक इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे अब इसे OTT पर देख सकते हैं। खास बात ये है कि ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को लेकर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने डोंबारी बुरु गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को नमन किया।
बता दें, यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म चार हफ्तों का विंडो पीरियड पूरा करने के बाद नेटफ्लिक्स पर आई है। फ़िल्म में आयुष्मान जिम के मालिक मनविंदर मुंजाल उर्फ मनु के किरदार में हैं, जो बॉडी बिल्डर है। वाणी जुंबा क्लास (jumba class) चलाने वाली मानवी बरार के किरदार में हैं, जो आयुष्मान का जिम जॉइन(join) करती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कृषि का ककहरा पढ़ेंगे झारखंड के किसान ,बनी नई योजना ।

Share via
Send this to a friend