Hemant Soren PTI Image

2000 युवतियों को 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र ।

झारखंड सरकार की टेक्सटाइल पलिसी को अवधि विस्तारमिलने का असर दिखने लगा है. लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से गुजर रही कई टेक्सटाइल कंपनियों में उत्पादन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही रौजगार के नये अवसरों का सृजन हो रहा है. छह दिसंबर को मुख्यमंत्री हेम॑त सॉटेन टेक्सटाइल कंपनियों मे काम करनेवाली दो हजार युवतियों को नियुक्ति पत्र सौपेगे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े : –मेंटेनेंस को लेकर 10 दिन बाधित रहेगी विधुत आपूर्ति।

वे वही युवतियां हैं, जे लॉक्डासन के पहले तमिलनाह, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे में काम कर रही थीं. सरकार ने उन्हें राज्य मे रोजगर देने का भरोसा दिया था. छह दिसंबर को ओरमांझी के कुल्ही गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री इन्हें नियुक्ति पत्रसौंपी।

इन्हे भी पढ़े : –ट्रेन से गिरकर घायल युवक साहिब टुडे के इलाज के दौरान मौत हो गई।

Share via
Send this to a friend