देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता हल्दिया बरौनी पाइप लाइन चोरी एवं अन्य कांड का हुआ खुलासा.
देवघर : देवघर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। देवघर पुलिस नें अलग-अलग कांडों में संलिप्त कुल 11 अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों नें देवघर के देवीपुर थाना अंतर्गत 23/5 /2021 को सिरसिया गांव में अज्ञात अपराधियों के द्वारा हल्दिया बरौनी पाइप लाइन में बल्ब लगाकर तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। देवघर पुलिस ने इस मामले में एक विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया और अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधी सागर यादव खेसमी थाना नवलसाही जिला कोडरमा से कांड में प्रयुक्त टैंकर के साथ गिरफ्तार किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गिरफ्तार किए गए अपराधी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर केदार शाह बंधा थाना कुंडा कोदो हजरा और कौशल हजरा दुर्गापुर थाना सारवां जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया। कोदो हाजरा के पास से तलाशी के दौरान देवीपुर थाना क्षेत्र का मैप पाया गया। गिरफ्तार तीन अपराधियों ने अपराध स्वीकार किया हैं एवं कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों का नाम बताया है। इन लोगों के पास से एक ऑयल टैंकर 22 टन क्षमता वाला देवीपुर का मैप चार मोटरसाइकिल और 19 मोबाइल बरामद किया गया, साथ ही मोबाइल चोरी मोटरसाइकिल चोरी के अन्य अन्य कांडों में 7 की गिरफ्तारी हुई है।





