Dhanbad News :- हत्या का बदला लेने के विचार से ग्रामीणों ने किया ,दूसरे गांव में हमला
Dhanbad News
Drishti Now ,Ranchi
धनबाद में मल्लाह समाज के घरों पर अचानक हमला किया गया। इस हमले में कई लोगों के साथ मारपीट की। घरों में आग लगाने की कोशिश की गयी। घर से जेवरात और कीमती सामान भी उठाकर ले गये। इस हमले में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। ग्रामीणों का आरोप है कि हमलावर दीपक बाउरी की हत्या लेने आये थे और उनका नाम लेकर हम पर हमला कर रहे थे। ध्यान रहे कि दीपक बाउरी की हत्या मामले में आरोपी केदार मल्लाह व धनेश्वर मल्लाह ने अहले सुबह चिरकुंडा थाना में सरेंडर किया है ।
हत्या की आशंका से उग्र हुए ग्रामीण
धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा निवासी दीपक बाउरी की हत्या कर दी गयी। इस हत्या के बाद के प्रतिशोध में डुमरकुंडा के लोगों ने मल्लाह समाज के घरों में हमला कर दिया। पुलिस को जैसे ही घटना की सुचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर भाग निकले।
मल्लाह समाज के लोगों पर हमला
मल्लाह समाज के लोगों का आऱोप है कि उनके गांव में हमला करने वाले लोगों में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और युवा शामिल थे। मौके पर पहुंची पुलिस की वजह से कई लोगों के घर और मल्लाह समाज के लोगों की जान बच गयी। हमलावरों ने जमकर लूटपाट की।
रविवार से लापता था सोमवार देर शाम को मिला शव
डुमरकुंडा निवासी दीपक बाउरी का शव नितुरिया थाना क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) में सोमवार सुबह मिला था। शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी थी दीपक की मां ने चिरकुंडा थाने में लिखित शिकायत की थी। शव
मिलने के बाद इलाके में लोगों का गुस्सा था।
मल्लाह टोली में हुए हमले में लखी नारायण मल्लाह, दीपक मल्लाह, दशरथ मल्लाह, गोधन मल्लाह सहित अन्य लोग घायल हैं. सब्जी लेकर बाजार जा रहे लखी नारायण मल्लाह के साथ रास्ते में जमकर मारपीट की गयी. इससे उसका सिर फट गया है. चिरकुंडा पुलिस डुमरकुंडा पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर- बितर किया।