जेएसएससी सीजीएल के परीक्षार्थियों का आज 16 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
2025 पदों के लिए विगत 21 व 22 सितंबर को संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा आयोजित की गई थी।

• इस परीक्षा में 3.04 लाख अभ्यर्थियों ने राज्य के 823 केंद्रों पर परीक्षा दी थी।
• इसका परीक्षाफल भी प्रकाशित हो चुका है।
• सीजीएल परीक्षा के दौरान पेपर लीक सहित अन्य गड़बड़ियों को लेकर छात्र आंदोलनरत हैं।
• छात्रों द्वारा लगातार धरना-प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
• वहीं दूसरी ओर जेएसएससी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।
• इसके बाद भी छात्रों का विरोध-प्रदर्शन नहीं रुका।
• अब इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री ने सीआइडी से जांच कराने का आदेश दिया है।
राजधानी रांची के झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में जेएसएससी सीजीएल के परीक्षार्थियों का आज 16 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना है साथ ही छात्रों के द्वारा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए पूरे झारखंड से छात्रों का जमावड़ा राजधानी रांची स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के समीप घेराव और प्रदर्शन भी किया जाना है जिसे लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है वहीं दूसरी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने आए छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है….
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!



