Patna Vidhansabha

ED-CBI रेड से पहले बिहार सरकार से परमिशन ले:विधानसभा में भाई वीरेंद्र बोले- राज्य सरकार ऐसा कानून बनाए

ED-CBI

Drishti  Now  Ranchi

होली के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही में ED और CBI की कार्रवाई का मुद्दा छाया रहा। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार में बिना परमिशन छापों पर रोक की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। हम मांग करते है कि ऐसा कानून बनाए ताकि कहीं भी छापेमारी करने से पहले राज्य सरकार से परमिशन ली जाए। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा घबरा गई है, इसलिए छापेमारी करवा रही है।

इससे पहले लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में ED की लालू परिवार पर रेड को लेकर बीजेपी विधायकों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की।

बीजेपी का कहना है कि वो पद पर बने रहेंगे तो जांच प्रभावित कर सकते हैं। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जांच प्रभावित हुई तो केंद्र सरकार बिहार में मिलिट्री फोर्स को भी उतार देगी।

बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर लिखी गई किताब ‘लालू लीला’ को लेकर सदन में पहुंचे। सदन के बाहर प्रमोद कुमार ने लालू लीला किताब को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि यह किताब 2019 में तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लिखी थी।

पूर्व मंत्री का दावा- जल्द बिहार में होगा मध्यवर्ती चुनाव

पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे, तब इस किताब का लोकार्पण किया गया था। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे। इस किताब में लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए सभी भ्रष्टाचार को दर्शाया गया है। बीजेपी विधायक ने दावा किया है कि अब बिहार में बहुत जल्द मध्यवर्ती चुनाव भी होगा।

बिहार विधानसभा का बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार को फिर से शुरू हो गई। यह सातवीं बैठक है। विपक्ष सरकार से जवाब-सवाल कर रहा है। तमिलनाडु मामले में बिहारी मजदूरों और किशनगंज में मंदिर जलने पर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए।

1 साल में पीने के पानी के लिए 112 हत्याएं

बिहार विधानसभा का बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार को फिर से शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने विधानसभा में पानी के लिए हत्या का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि देशभर में पानी के लिए 265 हत्याएं हुई हैं। इसमें बिहार पहले स्थान पर है। 265 में से 112 पानी के लिए हत्या बिहार में हुई हैं।

संजय सरावगी ने पूछा कि सरकार बताए इसमें पीने की पानी के लिए कितनी हत्याएं हुई हैं और कितने तालाब और पोखर के लिए। सरकार की तरफ से मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया कि 1 साल में बिहार में 112 हत्याएं हुई हैं, लेकिन बिना पूरे आंकड़े देखे यह कहा नहीं जा सकता है। बिहार में सबसे ज्यादा हत्या हुई हैं।

विधान परिषद में उठा चीनी मिल का मुद्दा

बिहार विधान परिषद में जनक राम ने चीनी मिल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वारसलीगंज का चीनी मिल सालों से बंद है। मिल पर किसानों का लाखों रुपये बकाया है। प्रदेश में कई चीनी मिलें बंद हो गई हैं। इससे चीनी मिलों के मजदूर आर्थिक तंगी में जी रहे हैं। गोपालगंज में मुख्यमंत्री से उन सबों ने मांग की थी कि बकाया दे दिया जाए। अब विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via