20210514 192916

भाईचारगी और सादगी के साथ मनी ईद, घर में ही अदा की गई नमाज.

खलारी : खलारी तथा कोयलांचल में ईद उल फितर का त्योहार षुक्रवार को सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा किए और देश व दुनिया को कोरोना महामारी से निजात दिलाने एवं अमन चैन की दुआ मांगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लॉक डाउन के कारण ईद को लेकर बड़ो व बच्चों में इस बार उत्साह कम दिखा। इस वर्ष लाॅक डाउन के कारण ईद को लेकर मुस्लिम परिवार के लोगो ने नये कपड़े सहित अन्य चीजों की खरीददारी भी कम की। अधिकतर लोगों ने नमाज के बाद एक दूसरे को मोबाइल पर ही ईद की मुबारकबाद दी। लोग अपने परिवार के साथ सेवई सहित अन्य पकवान का लुफत उठाए।

ख़लारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend