बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन पूर्ण रूप से करे सुनिश्चित : उपायुक्त.
देवघर : मधुपुर उप चुनाव के सफल संचालन को लेकर आज दिनांक 10.04.2021 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने परिवहन कोषांग का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सामाजिक दूरी, साफ-सफाई व सेनेटाइजर के उपयोग के अलावा सतर्क और विशेष सावधानी बरतने की बात कही।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री संबंधित कोषांग के अधिकारियों को चुनाव कार्य में आवश्यकता के अनुसार वाहनों के अधिग्रहण कार्यों से अवगत हुए। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की कोविड-19 के कारण मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ जाने के कारण वाहनों की आवश्यकता पहले से ज्यादा होगी। ऐसे में समय से पहले पर्याप्त छोटे-बड़े वाहनों की व्यवस्था को पूर्ण कर लें, ताकि आगे वाहनों की आवश्यकता को लेकर किसी प्रकार की समस्या न हो।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने वर्तमान में अधिग्रहित वाहनों की स्तिथि एवं ल स्थानीय वाहन मालिकों को वाहन जमा करने को लेकर दी गई सूचना से अवगत हुए। साथ ही उप चुनाव के सफल संचालन को लेकर वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा कि तय समय के अनुरूप अपना-अपना वाहन जमा कर दें, ताकि जिला प्रशासन को जबरदस्ती वाहन पकड़ने की नौबत न आए।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सुगम एप्प से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी
इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि चुनाव आयोग द्वारा लांच किये गये सुगम एप्प के माध्यम से वाहन प्रबंधन को दुरूस्त किया जा रहा है। इसके माध्यम से उम्मीदवारों के द्वारा अधिग्रहण किये गये वाहनों की जानकारी आयोग के पदाधिकारियों के पास रहेगी। परिवहन विभाग की वेबसाइट से वाहन नंबर, मालिक का नाम, पता लेकर नोटिस के साथ वाहनों का अधिग्रहण किया जायेगा। चुनाव कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों को अधिग्रहण ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। वाहनों में कितना पेट्रोल या डीजल डाला गया है। यह इस साॅफ्टवेयर पर अंकित किया रहेगा।