Aaa

ईसाई समुदाय के बेल्डीह ग्रेवयार्ड में लाइट की व्यवस्था की गई , अब रात में होने वाले अंतिम संस्कार में परेशानी नहीं होगी

ईसाई समुदाय के बेल्डीह ग्रेवयार्ड में कोरोना काल के दौरान देर शाम या रात में होने वाले अंतिम संस्कार में परेशानी नहीं आएगी. इस ग्रेवयार्ड में जुस्को की ओर से लाइट की व्यवस्था की गई है. वर्तमान में चार खंभों में दो-दो लाइट लगाई गई है. आने वाले दिनों में 12 खंभों में चार-चार लाइट लगाए जाने की तैयारी है, जिससे पूरे ग्रेवयार्ड में रोशनी पहुंच सके.
Loyola

इसे भी पढ़े :-

झारखण्ड हाईकोर्ट ने अपर बाजार के भवनों को तोड़े जाने से सम्बंधित नोटिस पर रोक लगाई

लोयोला स्कूल प्रांगण में कोरोना योद्धाओं का सम्मान
सामान्यतः ईसाई समाज में शाम ढलने के बाद अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है, लेकिन कोरोना काल में ऐसा करना करना पड़ा जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम सदस्य मेनोसिम प्रणय तिग्गा ने ईसाई समाज के बुद्धिजीवियों से बातचीत की. सुधीर टोप्पो, अल्फ्रेड खलखो, मनीष बाखला, प्रदीप पाणी, प्रभात बाखला, प्रदिप्ति एक्का के साथ-साथ पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप बलमूचू ने जुस्को से संपर्क कर लाइट की व्यवस्था करने का आग्रह कराया. नन्हे कदम के बैनर तले 1 अगस्त को लोयोला स्कूल प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया. इसके संयोजक मेनोसिम प्रणय तीगा ने बताया कि सभा में धर्मगुरु बिशप तेलेसफोर बिलुंग, लोयोला के रेक्टर फादर केएम जोसेफ, फादर दयानिधि, फादर एडविन, फादर एडवर्ड, पास्टर सुरेश धन्ना कुमार, पास्टर जोयस चंपिया, पास्टर राकेश कंडूलना, सी.एन.आई. चर्च जमशेदपुर पेरिस चेयरमेन रेव दीपक अनिल जोजो, जुस्को के कुदरत अली, समाज सेवक बिनोद डोंडा की उपस्तिथि में ईश्वर से प्रार्थना की गई. कोरोना योद्धाओं, सामाजिक कार्य करने वालों के लिए ईश्वरीय आशीष, अनुग्रह के लिए दुआ की गई. साथ ही उन्हें सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया गया. गया, उन्हें सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया गया.

इसे भी पढ़े :-

टाटा मोटर्स में 10 अगस्त को वर्किंग डे होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via