fire in truck

चलती ट्रक में आग लगी अफरातफरी (Fire in truck)

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

By :Upendra kumar

Fire in truck

खबर रांची से है रांची के नामकुम थाना इलाके के भिंडी बाजार एनएच 33 के पास चलती गाड़ी में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी पल भर में ट्रक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे ट्रक पर रखी समान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

जिहाद (JIHAD) शब्द से रांची सदर अस्पताल में हंगामा , महिला डाक्टर ने कहा असुरक्षित महसूस कर रही हूँ

आनन-फानन में ड्राइवर और खलासी ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद अग्निशामक दल को फोन किया गया। मौके पर आकर अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक में रखे सामान पूरी तरह जल कर राख हो चुके थे।

गढ़वा बूढ़ा पहाड़ में ऑपरेशन आक्टोपस (OPERATION OCTOPUS)नाम से नक्सलियों के विरुद्ध बड़ा अभियान

हालांकि इस आग लगी में किसी तरह का जान माल का खतरा किसी को नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Share via
Send this to a friend