IMG 20210520 WA0045

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गढ़वा पुलिस नें की करवाई 19 दुकानों को किया सील, वाहनों से हुई 7 लाख 40 हजार की वसूली.

गढ़वा : गढ़वा जिला में पुलिस ने एक साथ बड़ी कार्यवाई की है कोविड 19 के नियम को तोड़ने वालों के साथ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 19 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि 310 मोटरसाइकिल और अन्य वाहने पकड़ी गई है। पुलिस की इस कार्यवाई से सरकार को 7 लाख 40 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है। कोरोना के संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉक डाउन लगाकर अपने अपने जिले में जिला एवं पुलिस प्रशासन को सख्ती से नियम का पालन कराने का निर्देश जारी किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जारी गढ़वा जिले में सख्ती शुरू हो गई है। गढ़वा जिला मुख्यालय के साथ अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाई की है। जिला मुख्यालय के मेन रोड, रंका चौक, पुरानी बाजार में पुलिस ने 19 वैसे दुकानदारों को पकड़ा है जो प्रतिबंधित दुकान होने के बावजूद दुकानों को बंद कर सामानों की बिक्री कर रहे थे जिसमें कपड़ा दुकान, सैलून, ज्वेलरी, जुता दुकान सहित अन्य प्रतिबंधित दुकान के नाम शामिल है। पुलिस ने सभी 19 दुकानदारों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बांड भरवाकर छोड़ा है। वहीं एसडीपीओ ने शहर के रंका चौक पर चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने पूरे जिले में 280 मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों को पकड़ कर उनसे जुर्माने के रूप में 7 लाख 40 हजार की राजस्व प्राप्त की है।

गढ़वा, वी के पांडे

Share via
Send this to a friend