Screenshot 2023 11 02 16 02 58 40 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

Hazaribag : गलत इलाज के कारण कटवानी पड़ी हाथ की चार उंगलियां

Hazaribag: मामले की होगी जांच, दोषी पाए जाने पर की जायेगी कानूनी कार्रवाई – चिकित्सा प्रभारी*

कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित झोलाछाप डॉक्टर ने एक युवक का गलत इलाज कर दिया। जिससे उसे हाथ की चार उंगलियां कटवानी पड़ी। दरअसल आरोप है की इंजेक्शन दिये जाने से हाथ में गैंगरीन हो गया। जिसके बाद उसकी हथेली की चार उंगलियां काटनी पड गई। पीड़ित युवक नेमधारी सिंह भोगता (20 वर्ष) पिता बुधन सिंह भोगता कटकमसांडी थाना क्षेत्र के नचले गांव का निवासी है। पीड़ित युवक नेमधारी सिंह भोगता के पिता ने बताया कि बेटा हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करता था। दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर आया था। घर आने पर उसे सर्दी और बुखार हो गया। इलाज करने के लिए कटकमसांडी चौक स्थित तथाकथित डॉक्टर के अधिकारी उर्फ कार्तिक चंद्र अधिकारी के क्लिनिक में गया था। इस क्रम में उसने सर्दी बुखार का टैबलेट देने की गुजारिश की। इस पर तथाकथित डॉक्टर ने उसे कहा कि टेबलेट से जल्दी ठीक नहीं होगा तुम्हें इंजेक्शन दे देता हूं जिससे जल्दी ठीक हो जाओगे।इसके बाद उन्होंने दाहिने हाथ के नस में इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही हाथ में तेज जलन होने की शिकायत की। तभी उन्होंने कहा कि दवा हार्ड है इस लिए जलन हो रहा है। कुछ घंटे में ठीक हो जायेगा वह हम घर वापस आ गए। वापस आने के बाद दूसरे दिन हथेली में सूजन आ गया और जलन होने लगी। इसपर उन्होंने पुनः दूसर दिन दर्द का टेबलेट दिया और कहा ठीक हो जायेगा। नेमधारी के पिता ने यह भी बताया कि तीसरे दिन एक अंगुली काली पड़ गयी। चार दिनों में पूरा हथेली काला पड़ गया और जलन से परेशान होकर पुनः उनके पास गया। तभी तथाकथित डॉक्टर ने उसे दूसरे डॉक्टर के पास रांची ले गया। जिसके बाद वहां उस डॉक्टर ने जांच के बाद हाथ में गैंगरीन हो जाने की बात कही और तुरंत हथेली काटने की सलाह दी। ऐसा नही करने पर पूरा हाथ काटना पड़ेगा। जिसके बाद मेरी हथेली काट दी गई। इधर, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी भूषण राणा ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी। जांच मे दोषी पाए जाने पर तथाकथित डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via