खोखला और घिसा पिटा बजट,दूरदर्शिता का अभाव. : बाबूलाल मरांडी
खोखला और घिसा पिटा बजट,दूरदर्शिता का अभाव….बाबूलाल मरांडी*
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार द्वारा सदन में पेश बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
मरांडी ने कहा कि यह बजट देखने में बड़ा है लेकिन प्राण विहीन है,ताकत विहीन है।
उन्होंने कहा कि बजट में दूरदर्शिता का घोर अभाव है। इससे न राज्य की बेरोजगारी दूर होने वाली है न गरीबी दूर होगी।
कहा कि राज्य सरकार चुनावी घोषणाओं को बजटीय धरातल पर उतारने में पूरी तरह विफल साबित हुई। यह जनादेश को अपमानित करने वाला बजट है।






