20210117 160853

टीका तैयार कर विश्व में भारत ने अपने सामर्थ्य व शक्ति का दिया परिचय : संजीव विजयवर्गीय (उप महापौर)

राँची : कोरोना महामारी के संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वदेशी टीका तैयार कर पूरे विश्व के सामने अपने सामर्थ्य अपार शक्ति का परिचय दिया है। साथ ही भारत ने आत्मनिर्भर भारत का सबसे बड़ा अध्याय लिखने में सफलता पाई है। शनिवार को विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के प्रारंभ होने के बाद उप महापौर ने यह बात कही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20210112 WA0021

उन्होंने प्रधानमंत्री को अभिनंदन देते हुए कहा कि महामारी मानवता के खिलाफ लड़ाई में आज केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के इतिहास के लिए अभूतपूर्व क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व में कोरोना को समाप्त करने के लिए आज सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है पहले चरण में देश के तीन करोड़ और दूसरे चरण में 30 करोड़ लोगों को टीका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक तथा स्वास्थ्य कर्मियों के निरंतर प्रयास के कारण यह संभव हो सका है।

Share via
Send this to a friend