20251209 230208

भारत ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से रौंदा, सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, दुर्गापुर में खेला गया। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 101 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। मध्यक्रम के धमाकेदार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 36 और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 31 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह बेबस नजर आई। मेहमान टीम महज 12.3 ओवर में 74 रन पर सिमट गई। उनके लिए सबसे ज्यादा रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए – 18। भारत की ओर से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने 3, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब वरुण चक्रवर्ती को मिला।

Share via
Send this to a friend