IMG 20210107 WA0073

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश.

रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय के निर्देशानुसार गोला चारू पथ के गेरावाटांड के पास लगाया गया एंटी क्राइम चेकिंग मैं बाइक चोर के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मामले में आज गोला थाना में मुख्यालय पुलिस उपाध्यक्ष प्रकाश सोय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 6 जनवरी को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान सिकिदिरी की ओर से तेजी से आ रही एक बाइक को रोकने का इशारा किया गया, परंतु बाइक रुकी नहीं और तेजी से भागने लगा। चेकिंग में लगा पीसीआर वाहन के माध्यम से उक्त बाइक चालक को पीछा कर पकड़ा गया। पकड़ाया व्यक्ति अपना नाम चंदन कुमार पिता सुनील कुमार, बिहार के गया जिले क्षेत्र के गुरुवा थाना अंतर्गत बरमा का रहने वाला है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उसने पूछताछ में बताया कि गांव के ही शिव पांडे उर्फ चंदन बाबा के साथ मिलकर बाइक नंबर JH01BL/8834 को रांची से चुरा कर धनबाद में बेचने जा रहे थे। उसने यह भी बताया कि ग्राम कुल्ही स्थित पास केनरा बैंक के पास से पल्सर 150 को चोरी कर ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि चंदन बाबा आगे आगे और चंदन कुमार पीछे पीछे चल रहा था। गिरफ्तार चंदन कुमार के पास से गांजा पीने का चिलम और 46 ग्राम गांजा भी मिला है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गोला थाना कांड संख्या 06/2021 के धारा 379/ 414 भा द वि के तहत केस दर्ज कर चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Share via
Send this to a friend