virat

IPL 2023:-कोहली ने बोला आप विवाद में क्यों पड़ रहे है , गंभीर ने कहा तुमने मेरे प्लेयर को कहा मतलब मेरे फैमिली को गली दी

IPL 2023

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

लखनऊ के इकाना में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया था। हार-जीत से ज्यादा, मैच के दौरान विराट कोहली, नवीन उल-हक और गौतम गंभीर की लड़ाई की चर्चा हो रही है।

कोहली ने जूता दिखाते हुए स्लेजिंग की और उसके बाद मामला बढ़ता गया। मैच के बाद गंभीर और कोहली में भी लंबी बहस चली। अभी तक यह नहीं पता चल सका था कि दोनों के बीच कहा क्या गया था? दोनों टीम से एक के डगआउट में मौजूद चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को पूरा वाकया बयां किया है। उसने नाम नहीं जाहिर किया।

उसने बताया कि नवीन से विवाद के बाद जब गंभीर आए तो कोहली ने उनसे पूछा था कि आप क्यों इस मामले में घुस रहे हो? गंभीर ने जवाब दिया था- तुमने मेरे प्लेयर को बोला यानी मेरी फैमिली को गाली दी।

विवाद के बाद लखनऊ के कोच गंभीर और विराट पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया। नवीन पर 50% जुर्माना लगा था।

चश्मदीद ने बताया वाकया- मामला बिगड़े ना इसलिए मेयर्स को ले गए गंभीर

चश्मदीद ने कहा, “आप लोगों ने टीवी पर देखा होगा कि मेयर्स और कोहली बाउंड्री के करीब चल रहे थे। मेयर्स विराट से पूछ रहे थे कि वो लगातार उन लोगों को अपशब्द क्यों कह रहे हैं। इस पर विराट ने उल्टा सवाल पूछा कि मेयर्स उन्हें क्यों लगातार घूर रहे थे? इससे पहले बैटिंग करने आए अमित मिश्रा ने भी अंपायर से शिकायत की थी कि विराट लगातार नवीन-उल-हक को अपशब्द कह रहे हैं।

विराट और मेयर्स को साथ चलता देख गौतम गंभीर को लगा कि मामला कहीं ज्यादा ना बिगड़ जाए। उन्होंने मेयर्स से कहा कि विराट से बातचीत मत करो। इस पर विराट ने गौतम गंभीर पर भी टिप्पणियां कीं।

इस पर गंभीर ने कहा कि क्या बोल रहे हो, बोलो? तब विराट ने कहा था- मैंने आपको तो कुछ बोला ही नहीं। आप क्यों घुस रहे हो। इस पर गंभीर ने जवाब दिया था- तुमने अगर मेरे प्लेयर को बोला है तो इसका मतलब यह है कि मेरी फैमिली को गाली दी है।

फिर विराट ने कहा था- तो आप अपनी फैमिली को संभाल कर रखिए। आखिर में गंभीर ने कहा था- तो अब तुम मुझे सिखाओगे।”

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Send this to a friend