Whatsapp Image 2021 09 16 At 12.45.29 Pm

बिहार के आइपीएस अधिकारी राकेश दुबे के जसीडीह स्थित घर और होटल पर छापेमारी

देवघर से सौरव सिन्हा की रिपोर्ट

बिहार के निलंबित आइपीएस अधिकारी राकेश कुमार दुबे के पैतृक आवास समेत कई ठिकाने पर गुरुवार की सुबह से बिहार की इकोनामिक ऑफेंस यूनिट की टीम छापेमारी कर रही है। अवैध बालू खनन मामले को लेकर यह कार्रवाई चल रही है। बताया जाता है कि ईओयू की दो टीम गुरुवार की सुबह देवघर जिले जसीडीह स्थित एसपी के पै‍तृक गांव सिमरिया और सचिन रेसीडेंसी होटल में भी जांच-पड़ताल कर रही है। इसके अलावा राकेश दुबे के बिहार स्थित कई ठिकाने पर छापेमारी जारी है।

इन्हे भी पढ़े

विवेकानंद स्कूल धुर्वा विवाद,निचली अदालत ने जारी वारंट पर लगाई रोक।

हालांकि, अभी तक कि कार्रवाई क्या क्या मिले है इसको लेकर कुछ बोला नहीं जा रहा है। गौरतलब है की बालू के अवैध खनन मामले में भोजपुर के एसपी पद से हटाए जाने के बाद बिहार के आईपीएस अधिकारी राकेश दुबे को निलंबित कर दिया गया है। उन पर बुधवार को ही आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बालू के अवैध खनन मामले में बिहार सरकार ने जुलाई महीने में 41 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित किया गया था। इनमें राकेश दुबे पहले अधिकारी हैं, जिनके ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via