Ku Help Desk

कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के छात्रों दुवरा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का ऑनलाइन काम नि:शुल्क किया जा रहा है

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग परिसर में छात्र संघ अध्यक्ष सनातन पिंगुवा के नेतृत्व में हेल्प डेस्क लगाई गई है. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का ऑनलाइन काम नि:शुल्क किया जा रहा है. हेल्प डेस्क के माध्यम से ऑनलाइन कार्य जैसे एडमिशन, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म फिलअप, छात्रवृति, माइग्रेशन आदि कार्य किए जा रहे हैं. छात्र प्रतिनिधि सनातन पिंगुवा ने कहा कि हेल्प डेस्क का मुख्य मकसद सुदूर इलाकों से आने वालों छात्रों को ऑनलाइन में आने वाली समस्या को दूर करना है. काम करते हुए उनको उचित सुविधा दी जा रही है. विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करना ही हमारा कर्तव्य है. प्रत्येक साल हेल्प डेक्स लगाया जाता है ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो. ग्रामीण क्षेत्र से कुछ ऐसे भी विद्यार्थी पहुंचते हैं जिन्हें कम्प्यूटर और ऑनलाइन का ज्ञान नहीं होता है. वैसे विद्यार्थी को हर समय सहयोग करने को तैयार हैं. हेल्प डेस्क शुरू करने वालों में कोल्हान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष और सुनील बोदरा, चंचल कांलुडिया, सुधीर कुमार हांसदा शामिल हैं.

इसे भी पढ़े :-

टाटा मोटर्स में 10 अगस्त को वर्किंग डे होगा

रोजाना 40 विद्यार्थियों को मिलती है मदद
हेल्प डेक्स में रोजाना 30 से 40 विद्यार्थियों को सहयोग मिलता है. विद्यार्थी सिर्फ यहां संबंधित कागजात देकर जाते हैं. उसके बाद उनका काम छात्र प्रतिनिधियों द्वारा ही किया जाता है. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का ऑनलाइन शुल्क तक छात्र प्रतिनिधि देते हैं. हेल्प डेक्स का काम देख कुलपति ने भी छात्र प्रतिनिधियों की सराहना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via