JSSC, कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो।
झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग (JSSC) कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों पर नामकुम बाजार में पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
रांची:जिसमें कई छात्र घायल बताए जा रहें हैं. वहीं झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा(JLKM) के नेता देवेंद्रनाथ महतो समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग में आज से सफल अभियथियो के पेपर का वेरीफिकेशन का काम चल रहा है. ऐसे में घेराव को लेकर जेएसएससी कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. छात्रों के इस प्रदर्शन को देखते हुए जेएसएससी कार्यालय के 500 मीटर के परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है जो 20 दिसंबर तक लागू रहेगी …..छात्रों का आरोप है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस मामले में सीआईडी जांच के आदेश दिए है।