VideoCapture 20210325 165012

खाटू वाले श्याम का निशान यात्रा निकली गई.

जामताड़ा : “”श्याम नाम एक मंत्र है रट्टियों नित्य हमेशा, यही मैं सब रम रहे ब्रह्मा विष्णु महेश” कलयुग के अवतार माने जाने वाले खाटू श्याम नरेश जी का आज फागण के एकादशी के पावन तिथि पे जामताड़ा दुमका रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण से पूरे नगर भ्रमण करते नाचते गाते गुलाल उड़ाते भव्य निशान यात्रा निकाली गई जो महिजाम रोड स्थित श्री श्याम मंदिर मैं पूरा हुआ
जिसमें सभी वर्गो के लोग शामिल हुए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

श्याम धनी दातार तीन बाण धारी और खाटू नरेश के जयकारों के साथ पूरा श्री श्याम मंदिर गूंज उठा। जामताड़ा के खाटू श्याम जी को सभी भक्तों ने प्रेम पूर्वक निशान समर्पित किया। श्री श्याम मंदिर में भी भव्य आयोजन किए गए। बाहर के कलाकारों ने हनुमान, शिव और राधा कृष्ण के रूप में सज कर नित्य प्रस्तुत किया और भक्तों ने भी कार्यक्रम का खूब आनंद लिया।

आनंद नारोलिया ने बताया दुमका रोड शिव मंदिर से पूरे नगर भ्रमण करते हुए श्याम मंदिर पहुंचे हैं यहाँ निशान बाबा को समर्पित किया जा रहा है। बाबा से हमारी प्रार्थना है बाबा की कृपा हम पर बनी रहे। वही मधुर नरनोलिया ने बताया आज का दिन बड़ा ही पावन है आज फागन का एकादशी है और आज पूरे देश से खाटू श्याम जी का निशान उठाया जा रहा है। हम भी जामताड़ा में श्री श्याम बाबा के लिए निशान उठाए और नाचते गाते पूरे नगर का भ्रमण करते हुए श्याम मंदिर पहुंचे हैं और बाबा को निशान समर्पित कर रहे हैं। आज के निशान यात्रा में मारवाड़ी ही नहीं बल्कि सभी समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचे हैं और बाबा को निशान समर्पित कर रहे हैं।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Share via
Send this to a friend