जामताड़ा में कोविड-19 का टीकाकरण का कार्यक्रम आज से शुरू.
जामताड़ा : जामताड़ा में कोविड-19 का टीकाकरण का कार्यक्रम आज से शुरू हो गया आज पहले दिन जामताड़ा के दो केंद्रों में टीकाकरण का कार्य किया गया। जिसमें पहला टीकाकरण कार्य जामताड़ा सदर अस्पताल में तथा दूसरा टीकाकरण कुंडहित स्थित स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभ हुआ। दोनों ही केंद्रों में सौ-सौ लोगों को टीका लगाया जाना है, जिसके लिए निबंधन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जामताड़ा सदर अस्पताल में जिला प्रशासन की मौजूदगी में पहला टीका छवि मेहतर नामक स्वास्थ्यकर्मी को दिया गया। वहीं दूसरा टीका कोविड-19 के डॉक्टर डॉ दुर्गेश झा को दिया गया वहीं कुंडहित स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पहला टीका अस्पताल के कर्मचारी रामचंद्र मंडल को दी गई। टीकाकरण के बाद इन लोगों को 1 घंटे के लिए केंद्र में रोका गया ताकि किसी भी तरह का परेशानी होने पर इन्हें अस्पताल में दाखिल कराया जा सके।
इस मौके पर मास्क सैनिटाइजर एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। जामताड़ा सदर अस्पताल में जिले के उपायुक्त फैज अहमद खुद उपस्थित थे। सदर अस्पताल में टीकाकरण करने वाले पहले व्यक्ति का फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया।
जामताड़ा, कर्तिक सिंह






