Mask cheakaing Sujata ka pass 11 scaled

कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम को लेकर रांची में चल रहा है मास्क चेकिंग ड्राइव.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : रांची में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ़ रांची जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बिना हेलमेट और बिना मास्क के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमसंगत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम और दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर लगाम लगाने को लेकर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के द्वारा कार्रवाई करने का निदेश जारी किया गया था। जिसके आलोक में आज तीसरे दिन रांची ट्रैफिक पुलिस के चारों थाना के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।

तीसरे दिन 269 लोगों का काटा गया चालान, कुल 134500 रुपए का कटा चालान
तीसरे दिन चलाए गए अभियान में राँची ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर कुल 269 लोगों का चालान काटा गया। जिसमें कुल ₹134500 रुपए की राशि का चालान जमा किया गया। पांडेमिक एक्ट एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई में एमवी एक्ट की धारा 179 के तहत मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
1. यातायात थाना गोन्दा क्षेत्र में- 38
2. यातायात थाना जगन्नाथपुर क्षेत्र में- 97
3. यातायात थाना चुटिया क्षेत्र में- 24
4. यातायात थाना लालपुर क्षेत्र में- 110
लोगों का चालान काटा गया।

गौरतलब है कि कोरोना की आशंका को देखते हुए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के लिए रांची शहर में कोविड-19 जांच के लिए बनाए गए स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर के अलावा दो और टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। ये सेंटर सैनिक मार्केट रांची और जिला स्कूल शहीद चौक रांची में बनाए गए हैं। बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की इन टेस्टिंग सेंटरों में जांच की जा रही है और इसके बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। इसके अलावा मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से भी बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की जांच की जाएगी।

इसके अतिरिक्त दुकानों- प्रतिष्ठानों में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की जांच लिए आने वाले दिनों में अभियान चलाया जाएगा। दुकान/प्रतिष्ठान के स्टाफ, सपोर्टिंग स्टाफ कस्टमर सभी को दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उपायुक्त रांची ने सभी शॉप ओनर से अपील की है कि वह दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर एहतियात बरतें।

हेलमेट नहीं पहनने वाले 165 लोगों का कटा चालान, कुल 165000 रुपए की राशि का चालान
मास्क के अतिरिक्त ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 106 लोगों का चालान काटा गया। इसके तहत कुल 106000 रुपए की राशि वसूली गई।

Share via
Send this to a friend