20251105 203101

मेसरा पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी का पर्दाफाश किया, तीन गिरफ्तार

रांची: रांची पुलिस ने अवैध ब्राउन शुगर के कारोबार में संलिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। मेसरा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काजु बगान स्थित पावर स्टेशन के पास एक बंद कमरे में छापेमारी कर यह कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 12.13 ग्राम ब्राउन शुगर, 3,900 रुपये नगद, पांच मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिनांक 04 नवंबर 2025 की रात करीब 10 बजे वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली कि कुछ अपराधी काजु बगान क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन हेतु मेसरा ओपी प्रभारी अजय कुमार दास के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने संदिग्ध स्थल को घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।बगिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार सिंह, पिताम्बर महतो और मो. एतेशाम उर्फ सोनू शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री में शामिल थे। उनके खिलाफ सदर (मेसरा) थाना कांड संख्या 535/2025, दिनांक 05 नवंबर 2025 के तहत धारा 111(3) B.N.S एवं 21(b)/22/25/29 NDPS अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी हालत में नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Share via
Send this to a friend