20201201 203229

ईंट भट्टे पर नाबालिकों से करवाना पड़ा महंगा, बाल श्रम कानून के तहत होगी कार्रवाई.

पलामू, अरुनिष सिंह

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पलामू : आज भारत सरकार के श्रम रोजगार मंत्रालय (बाल एवं किशोर श्रम संबंधित) के केंद्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य श्री रामाशीष यादव के द्वारा उंटारी रोड प्रखंड के फेकनडीह के मुन्ना कमल मां उंटारी ईट भट्टे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि छत्तीसगढ़, गुमला तथा लातेहार के मजदूर अपने बाल बच्चों के साथ ईट पांथने का काम कर रहे थे। ईट भट्टे पर नाबालिग बच्चों से ईट पांथने का कार्य कराया जा रहा था। श्री रामाशीष यादव ने बताया कि निरीक्षण किए गए ईट भट्टे के मालिकों पर संज्ञान लेते हुए बाल श्रम कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई पलामू के पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी कामदेव पासवान, बाल कल्याण समिति के सदस्य धीरेंद्र किशोर, चाइल्डलाइन के समन्वयक राजदेव वर्मा एवम सामाजिक कार्यकर्ता नजमी अहमद मौजूद थे।

Share via
Send this to a friend