विधायक अनंत सिंह(MLA Anant singh) को दस साल की सजा।
RJD के मोकामा से
विधायक अनंत सिंह ( MLA Anant singh ) को पटना की MP-MLA कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है.
इस फैसले को MP-MLA कोर्ट के स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे ने फैसला सुनाया ।
दरअसल, मोकामा विधायक
अनंत सिंह के पटना के बाढ़
के लदमा गांव स्थित पुश्तैनी
घर से पटना पुलिस ने ग्यारह
घंटे की छापेमारी के बाद
एक AK-47, 26 गोली, 2 हैंड
ग्रेनेड सहित एक मैगजिन
बरामद किया था. इस केस
में अनंत सिंह करीब 34
महीने से पटना के बेउर जेल
में बंद हैं. इस मामले में अनंत
सिंह के केयर टेकर मनोज
राम को भी दस साल की
सज़ा दी गयी है.
बाढ़ थाना में अनंत सिंह के
खिलाफ FIR नम्बर 389 / 19
दर्ज की गयी थी. दर्ज मामले
में IPC के साथ ही आर्म्स
एक्ट और विस्फोटक पदार्थ
अधिनियम की धाराओं को
प्राथमिकी में दर्ज किया गया
था. अब विधायक अनंत सिंह
की सदस्यता विधान सभा से
समाप्त होनी तय मानी जा
है. हालांकि उनके वकील ने बताया की अब मामले को लेकर हाई कोर्ट जाएंगे