Jug Jug Jio

फिल्म जुग जुग जियो विवाद (movie jug jug jio controversy) : करण जौहर की और से पिटीशन विशाल सिंह को फिल्म ना दिखाई जाये

movie jug jug jio controversy

झारखण्ड में फिल्म जुग जुग जियो (jug jug jio) को लेकर दर्ज मुक़दमे में आज फिल्म डॉयरेक्टर और प्रड्यूसर करण  जौहर  के वकील ने सुनवाई से पहले कोर्ट में एक याचिका दायर की है । इस याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है की फिल्म की स्क्रीनिंग  कोर्ट में हो लेकिन फिल्म विशाल सिंह  को ना दिखाई जाये .   पिछली सुनवाई के दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अदालत ने 21 जून की तारीख़ मुक़र्रर की थी. शनिवार को सुनवाई के वक़्त करन जौहर की तरफ़ से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने पक्ष रखा. वहीं प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता कुमार वैभव अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन को यह निर्देश दिया है कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग कोर्ट के समक्ष की जाये. ताकि यह तय किया का सके कि फ़िल्म की कहानी चोरी की गई है या नहीं

बता दें कि विशाल सिंह ने कामर्शियल कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. इस मामले में कोर्ट ने फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via