20250722 092144

झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज लेंगे शपथ

रांची : झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज, 23 जुलाई 2025 को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। यह समारोह सुबह 10 बजे आयोजित होगा, जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।l

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान इससे पहले हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज थे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 26 मई को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए अधिसूचना जारी की।

9 जनवरी 1964 को हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहडू में जन्मे जस्टिस चौहान ने शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकरण कराया और 2014 में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए, जिसके बाद उसी वर्ष उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया।

जस्टिस चौहान ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में दो बार कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वे अपने तर्कशील और बेबाक फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाईकोर्ट में कंप्यूटर और ई-कोर्ट कमेटी के प्रमुख के रूप में न्यायिक प्रक्रियाओं में डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया, जिससे हाईकोर्ट और अधीनस्थ न्यायालयों में तकनीकी प्रगति को बल मिला।

जस्टिस चौहान की नियुक्ति के साथ झारखंड हाईकोर्ट में नियमित चीफ जस्टिस का पद भर जाएगा, जिससे न्यायिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। इससे पहले, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे, क्योंकि पूर्व चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का तबादला त्रिपुरा हाईकोर्ट कर दिया गया था।

Share via
Send this to a friend