राँची विश्वविद्यालय में शपथ कार्यक्रम आयोजित.
Team Drishti,
रांची : भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आज पूरे देश में प्रधानमंत्री के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना की झारखंड इकाई के तत्वावधान में सभी विश्वविद्यालयों में कोविड – 19 वायरस के विरुद्ध शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. राँची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के लिए आज का शपथ कार्यक्रम कुलपति डॉ रमेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में आयोजित की गई.
शपथ कार्यक्रम के अवसर पर कुलपति पाण्डेय ने कहा कि आज के शपथ कार्यक्रम का उद्देश्य है कि देश के युवा नौजवान इस वैश्विक महामारी से बचने में स्वयं जागरूक हों और दूसरों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने और उचित शारीरिक दूरी का पालन करने से कोविड से बचा जा सकता है, और जब तक वैक्सीन नहीं आ जाता तबतक सावधानी ही हम इस प्राणघातक बीमारी से बच सकते हैं. इस अवसर पर राँची विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक कोरोना जागरूकता के लिए रचनात्मक एवं सकारात्मक पहल करके इस गंभीर बीमारी से लोगों को जागरूक कर सकते हैं. और कहा कि स्वयं को जागरूक करते हुए दूसरों को जागरूक के लिए विशेष अभियान चलाना होगा. राँची विश्वविद्यालय की एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि आज के शपथ कार्यक्रम में राँची विश्वविद्यालय के चार विश्वविद्यालय विभागों एवं नौ महाविद्यालयों के कुल 62 स्वयंसेवक उपस्थित रहें. शपथ कार्यक्रम में राँची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ पी के वर्मा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार और अनुभव चक्रवर्ती ने भी अपने विचार व्यक्त किये.