20250701 150027

बोकारो में डाक सेवा की ‘शराब एक्सप्रेस’ पर पुलिस की ब्रेक, 85 पेटी विदेशी शराब जब्त!

बोकारो में डाक सेवा की ‘शराब एक्सप्रेस’ पर पुलिस की ब्रेक, 85 पेटी विदेशी शराब जब्त!

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बोकारो : ब्रिजभूषण

बोकारो, : बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने शराब तस्करों के लिए ‘डाक’ को ‘जब्त डाक’ में बदल दिया! लेकिन चौकिये मत इस डाक गाड़ी से शराब का अवैध धंधा हो रहा था । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ऐसी कार्रवाई की, जिसने तस्करों की सिट्टी-पिट्टी गुम कर दी। दरअसल, डाक सेवा की गाड़ी में लोड होकर बिहार की ओर जा रही थी 85 पेटी विदेशी शराब, लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर इस ‘शराब एक्सप्रेस’ को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Screenshot 20250701 145700

पंजाब निर्मित इन शराब की पेटियों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। गाड़ी चालक ने चकमा देकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसकी एक न चली। चालक को हिरासत में ले लिया गया है, और अब पुलिस इस तस्करी के ‘मास्टरमाइंड’ और बाकी ‘शराबी साथियों’ की तलाश में छापेमारी कर रही है।

हालांकि, इस ‘मदिरा महाकांड’ पर पुलिस अधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। शायद वो भी सोच रहे हैं, “ये डाक सेवा थी या शराब सेवा?” खैर, बोकारो पुलिस की इस ‘स्पिरिटेड’ कार्रवाई ने तस्करों को जरूर सबक सिखाया है कि बोकारो में ‘नशे’ की डिलीवरी इतनी आसान नहीं!

 

Share via
Send this to a friend