VideoCapture 20200917 155831

दिल्ली से स्वस्थ होकर वापस लौटे शिबू सोरेन

दिल्ली मेदांता से स्वस्थ होकर और राज्यसभा सांसद सदस्यता ग्रहण कर आज राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन वापस लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री बेटे हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं कार ड्राइव कर शिबू सोरेन को उनके आवास तक पहुंचाया है इस दौरान रांची एयरपोर्ट में काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और नेता गण उपस्थित रहे. गौरतलब है कि शिबू सोरेन 21 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद इलाज के लिए 24 अगस्त को राँची मेदान्ता में एडमिट किया गया था जिसके बाद स्वास्थ्य में गिरावट आने के बाद बेहतर इलाज के लिए 25 अगस्त को भवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी ट्रेन से बोकारो से दिल्ली मेदान्ता इलाज के लिए राजधानी एक्सप्रेस में स्पेशल बोगी लगाकर दिल्ली ले जाया गया था. शिबू सोरेन का रूटीन चेकअप और कोरोना का इलाज दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल में किया गया है. शिबू सोरेन का पूर्व से अन्य बीमारियों के लिए दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जिसके बाद 6 सितंबर को कोरोना को मात देकर, दिल्ली मेदान्ता से डिस्चार्ज होने के बाद दिल्ली में ही रुके हुए थे.

Share via
Send this to a friend