झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल नें सीएम को लिखा पत्र..
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने आज झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री महोदय से संविदा के आधार पर नियुक्त्त ई-मैनेजर्स की सेवा विस्तार एवं लंबित वेतन भुगतान करवाने की मांग किया। उन्होंने कहा कि संविदा के आधार पर नियुक्त ई-मैनेजर्स के द्वारा सेवा विस्तार, लंबित वेतन का भुगतान के साथ जिला एवं प्रखण्डध् अंचल स्तर के कोर आईटी में समायोजन के संबंध में मांग पत्र प्राप्त हुआ है। ई- मैनेजर्स का राज्य में ऑनलाईन सेवा को सुदृढ़ बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है, परन्तु लगभग 12 माह से संविदा का विस्तार की कार्यवाही नहीं किए जाने एवं लगभग 7-8 महीनों से वेतन भुगतान लंबित रहने के कारण ई-मैनेजर्स को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री से राज्य सरकार से मैनेजर्स के पक्ष में अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अवगत कराते हुए कहा कि झारखंड ई-मैनेजर्स एसोसिएशन संघ ने इस मामले में पूर्व में भी मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से मांग की थी, जिसमें मिले वादे के अनुसार 332 ई मैनेजर्स की सेवा अवधि विस्तार करने की बात की गई थी। इन युवाओं के मांगों को पूरो होने पर राज्य के काफी युवा रोजगार से जुड़ जाएंगे।






