Ranchi News:-रांची मेन रोड हिंसा मामले में 6 आरोपियों पे मुकदमा चलने का प्रस्ताव भेजा गया गृह सचिव के पास
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
रांची के मेन रोड हिंसा मामले में गृह सचिव के पास प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी गयी है। इन छह लोगों में बालूमाथ निवासी मो सरफराज आलम, पत्थलकुदवा इस्लाम नगर निवासी मो शबीर अंसारी, गुदड़ी चौक इमारत सरिया लेन निवासी मो तबारक कुरैशी, कलालटोली निवासी मो अफसर आलम, इस्लाम नगर पत्थलकुदवा निवासी मो उस्मान उर्फ करण कच्छप, साउथ स्ट्रीट कुर्बान चौक निवासी मो शहबाज का नाम है। पुलिस की जांच रिपोर्ट और सिटी एसपी की अनुशंसा के आधार पर डीसी ने अनुशंसा की है।
क्या हुआ था
इस रिपोर्ट में विस्तार से जानकारी दी गयी है कि उस दिन क्या- क्या हुआ था। 10 जून 2022 को दर्ज केस के अनुसार में घटना के दिन पुलिस अफसर रतन पीपी चौक पर ड्यूटी पर थे. इसी दौरान आठ- 10 की संख्या में लोग नूपुर शर्मा मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए रतन पीपी चौक के पास पहुंचे और रास्ते में चलने वाले लोगों से धक्का मुक्की करने लगे। नूपुर शर्मा का पुतला जलाने के बाद कुछ लोग इतने आक्रोशित हो गये कि धर्म विरोधी नारेबाजी करने लगे।
नहीं थी जुलूस निकालने की अनुमति
रांची में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद अब झारखंड के सभी 24 जिलों में अलर्ट जारी किया था। झारखंड की राजधानी रांची में जुमे की नमाज के बाद हुई के बाद जुलूस निकालने की अनुमति नहीं ली गई थी। प्रशासन न इसे लेकर निश्चित थी कि जुलूस नहीं निकलेगा, एहतियात के तौर पर मेन रोड में एकरा मस्जिद के सामने सुरक्षा इंतजाम किए थे। मस्जिद के इमाम की ओर से कहा गया था कि किसी भी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकाला जाए। इसके बावजूद जुलूस निकला और हिंसा हुई।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-



