Ranchi News:-मार्केट से कपड़े खरीद कर सहजानंद चौक पर गोलगप्पे खाये और पैदल ही हॉस्टल की तरफ बढ़ने लगी। इस बीच अचानक एक युवक पीछे से आया, माथे पर बंदूक सटाकर गोली चला दी. गोली सिर के पार निकल गयी और साथ चल रही दोस्ती भी घायल हुए। पुलिस ने यही से गोली का एक खोखा भी बरामद किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पटेल चौक से अशोक विहार वाले रास्ते से भाग गया. जबकि, गोली लगने से निवेदिता सड़क पर गिर गयी। अस्पताल में युवती को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस फोन कॉल के डिटेल भी खंगाल रही है अब पुलिस फोन कॉल की डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी बात को लेकर प्रेमी और निवेदिता के बीच झगड़ा हुआ था। निवेदिता ने अंकित से दूरी बना ली थी। अंकित का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। पुलिस रांची से नवादा या बिहार जाने वाली सभी गाड़ियों पर नजर रख रही है। रांची पुलिस ने नवादा के रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को भी अलर्ट किया है। पुलिस इस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी फुटेज तलाश करने में लगी है।
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
रांची की राजधानी रांची में शाम करीब साढ़े छह बजे बीच सड़क पर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक छात्रा का नाम निवेदिता नयन था और वह बिहार जिले के नवादा की रहने वाली थी. वह करीब 20 साल की थी। पुलिस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर रही है। वाणिज्य स्नातकों के लिए अंतिम परीक्षा दो दिन पहले ICFAI विश्वविद्यालय के एक छात्र द्वारा प्रशासित की गई थी।
प्रेमी अंकित अहीर की तलाश कर रही है पुलिस
बताया गया कि निवेदिता उत्तम छात्रावास के पटेल चौक के पास रहती है। इस मामले में एक अन्य छात्रा के साथ घटना के वक्त मौजूद एक युवक का नाम सामने आ रहा है. नवादा का रहने वाला अंकित अहीर निवेदिता का प्रेमी बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में झारखंड और बिहार में कई जगह छापेमारी कर रही है. उसके पिता शनिवार को उसे घर ले जाने की योजना बना रहे थे कि शुक्रवार को हत्या हो गई। अपनी घर वापसी की तैयारी के लिए, निवेदिता और उसके दोस्त परिवार के लिए खरीदारी करने गए।
शॉपिंग की, गोलगप्पा खाया और दोस्त के साथ बातचीत करते घर जा रही थी निवेदिता
मार्केट से कपड़े खरीद कर सहजानंद चौक पर गोलगप्पे खाये और पैदल ही हॉस्टल की तरफ बढ़ने लगी। इस बीच अचानक एक युवक पीछे से आया, माथे पर बंदूक सटाकर गोली चला दी. गोली सिर के पार निकल गयी और साथ चल रही दोस्ती भी घायल हुए। पुलिस ने यही से गोली का एक खोखा भी बरामद किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पटेल चौक से अशोक विहार वाले रास्ते से भाग गया. जबकि, गोली लगने से निवेदिता सड़क पर गिर गयी। अस्पताल में युवती को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस फोन कॉल के डिटेल भी खंगाल रही है
अब पुलिस फोन कॉल की डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी बात को लेकर प्रेमी और निवेदिता के बीच झगड़ा हुआ था। निवेदिता ने अंकित से दूरी बना ली थी। अंकित का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। पुलिस रांची से नवादा या बिहार जाने वाली सभी गाड़ियों पर नजर रख रही है। रांची पुलिस ने नवादा के रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को भी अलर्ट किया है। पुलिस इस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी फुटेज तलाश करने में लगी है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo