IMG 20250123 WA0027 1

रांची पुलिस ने मधुसूदन राय हत्या कांड का किया उद्भेदन, चार अपराधियों को किया गिरफ्तार।

 रांची पुलिस ने मधुसूदन राय हत्या कांड का किया उद्भेदन, चार अपराधियों को किया गिरफ्तार।

Ranchi police solved Madhusudan Rai murder case and arrested four criminals.
Ranchi police solved Madhusudan Rai murder case and arrested four criminals.
जमीन कारोबारी मधु सुधन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
चार अपराधियों को किया गिरफ्तार,हत्याकांड में शामिल और भी कई
एसएसपी के निर्देश पर बनी SIt ने किया खुलासा
8एकड़ जमीन को लेकर की गयी थी हत्या
कई दिनों से रेकी की जा रही थी लेकिन 15दिस्मबर को वारदात को अंजाम दिया गया
इस हत्याकांड का मास्टरमइंड अभी गिरफ्त से बहार है
 राजधानी रांची में वरिय पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस वार्ता
15 दिसंबर 2024 को हुई थी मधु राय की हत्या
मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
नामकुम थाना क्षेत्र का है मामला
8 एकड़ जमीन की लड़ाई में हर 8 साल के अंतराल में हुई गोलीबारी
साल 2008 में हुई थी मधु राय की पत्नी की हत्या
साल 2016 में मधु राय पर हुआ था जानलेवा हमला

IMG 20250123 WA0029

रांची:जमीन विवाद में मधुसूदन राय हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों में से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उप-महानिरीक्षक सह रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था।

IMG 20250123 WA0027 1

टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापामारी की।हत्या कांड को अंजाम देने वाले 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र,गोली एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है। हत्याकांड को अंजाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक में बताया कि गिरफ्तार 4 अपराधियों में से एक पर 17 मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via