झारखंड: रिम्स के जर्जर स्थिति पर पूर्व CM बाबुलाल मरांडी का सोशल साइट X पर वीडियो जारी , इरफान अंसारी का पलटवार
झारखंड: रिम्स के जर्जर स्थिति पर पूर्व CM बाबुलाल मरांडी का सोशल साइट X पर वीडियो जारी , इरफान अंसारी का पलटवार
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में रिम्स-(राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए कांके रोड पर लॉ कॉलेज के पास की जमीन का चयन किया गया है। लेकिन, इस परियोजना शुरू भी नही हुई है की पुराने RIMS को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का एक वीडियो सोशल साइट X पर जारी हुआ है । इस वीडियो में बाबुलाल मरांडी ने RIMS के जर्जर व्यवस्था दिखाते हुए हेमंत सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसा है । इसके पलटवार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने भी बाबुलाल मरांडी को आड़े हांथो लिया है । इस कारण स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बीच मौजूदा रिम्स की स्थिति और रिम्स-2 को लेकर तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है।
बाबूलाल मरांडी का आरोप
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें रिम्स की जर्जर हालत को दिखाया गया। वीडियो में टपकती छतें, दीवारों से गिरता प्लास्टर, जलजमाव और दरारें साफ नजर आ रही हैं। मरांडी ने इसे “दुर्घटना को न्योता” बताते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रिम्स के भवन मरीजों, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की जान को खतरे में डाल रहे हैं।
मरांडी ने अपने पोस्ट में लिखा, “हाल ही में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में हुई दुर्घटना से भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय सचिव ने रिम्स को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध है कि पहले मौजूदा रिम्स की स्थिति सुधारें, फिर रिम्स-2 के निर्माण की बात करें।”
लिंक में वीडियो देखें..
https://x.com/yourBabulal/status/1933788219868389807?t=7aTEtEzuVYgh02ZAasMobA&s=19
इरफान अंसारी का पलटवार
बाबूलाल मरांडी के इस हमले का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने प्रेस रिलीज जारी कर तीखा पलटवार किया। उन्होंने बीजेपी और मरांडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “भ्रष्टाचार की जननी आपकी पार्टी है। हम जैसे बेदाग लोग जब रिम्स-2 जैसे आधुनिक संस्थान की नींव रख रहे हैं, तो आपको तकलीफ क्यों हो रही है? क्या आप नहीं चाहते कि झारखंड की जनता को बेहतर इलाज मिले?”
अंसारी ने बीजेपी के 18 साल के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उस दौरान रिम्स की जर्जर हालत पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने खुद को डॉक्टर बताते हुए तंज कसा, “बाबूलाल जी, आपकी आंखों की रोशनी कम हो गई है, लेकिन मैं आपका इलाज करूंगा ताकि रिम्स-2 आपको साफ दिखे।”
अंसारी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में रिम्स का पुनर्विकास और रिम्स-2 का निर्माण तेजी से हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड की जनता को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार का संकल्प है, जो हर हाल में पूरा होगा।
रिम्स-2 का निर्माण और विवाद
रिम्स-2 का निर्माण झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। कांके रोड पर शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक नया संस्थान तैयार करना है। हालांकि, मौजूदा रिम्स की खराब स्थिति और रखरखाव की कमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मरांडी का कहना है कि नए प्रोजेक्ट से पहले पुराने ढांचे को दुरुस्त करना जरूरी है, जबकि सरकार रिम्स-2 को अपनी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है।
सियासी रंग
यह विवाद झारखंड की राजनीति में विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर गहरे मतभेद को उजागर करता है। बीजेपी मौजूदा सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है, जबकि सत्ताधारी गठबंधन रिम्स-2 को स्वास्थ्य तंत्र में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बता रहा है। दोनों पक्षों की बयानबाजी से सियासी माहौल गरम है, लेकिन जनता की नजर इस बात पर है कि रिम्स-2 कब तक बनकर तैयार होगा और क्या यह वाकई झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।





